मनोज सैनी
हरिद्वार। घटिया सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय पार्षद को खरी खोटी सुनाते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया और लोनिवि के अधिकारियों और पार्षद को मौके से भगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 22 आर्यनगर की गलियों में लोनिवि आरसीसी की सड़क के ऊपर ही एक सवा इंच की लेयर के साथ तारकोल की सड़क बना रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की सड़क का निर्माण करना जनता के पैसे का दुरुपयोग है और इस तरह की सड़क बनने से पहले ही उखड़ जाएगी। आज जब लोनिवि हरिद्वार के अधिकारी, स्थानीय पार्षद और ठेकेदार आर्यनगर की गलियों में तारकोल की घटिया सड़क बनाने पहुंचे तो सक्रिय स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और लोनिवि के अधिकारियों और स्थानीय पार्षद का खुलकर विरोध किया तथा घटिया सड़क को नहीं बनने दिया। हालांकि कुछ निष्क्रिय लोगों की उदासीनता और भाजपा समर्थक होने के कारण कुछ लोगों ने सड़क का एक हिस्सा बनवा लिया गया।
इस बीच उन्ही में से किसी एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमे लोनिवि के अधिकारी और पार्षद लोगों के भारी विरोध के चलते वहां से बिना सड़क बनाए चले गए।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा