Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

घरेलू गेस सिलेंडर में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

झबरेड़ा से विशाल सैनी की रिपोर्ट
झबरेड़ा। जनपद हरिद्वार के कस्बा झबरेड़ा स्थित बालाजी डेयरी स्वामी आजाद के घर पर अचानक घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा कस्बा झबरेड़ा में नियुक्त चेतककर्मी जितेंद्र सिंह व विकास कुमार को तत्काल फोन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने हेतु आदेशित किया गया। चेतककर्मी बिना समय गवाएं घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा तत्परता दिखाते हुए घरेलू गैस सिलेंडर को तत्काल घर से बाहर फेंका गया तथा रॉयल पेट्रोल पंप सेल्समैन कबीर से फायर एक्सटिंग्विशर उपकरण लाकर मोर्चा संभालते हुए भीषण आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टाला गया गया। उप निरीक्षक चिंतामणि सकलानी व कां0 नूर हसन मय थाना मोबाइल के भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास घनी आबादी क्षेत्र था यदि भीषण आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो काफी जनहानि व आर्थिक नुकसान हो सकता था। स्थानीय जनता द्वारा लोगों पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!