
ब्यूरो
हरिद्वार। एक तरफ जहां देवभूमि सहित तीर्थ नगरी के निवासी डेंगू, वायरल और अन्य मौसमी बीमारियों से बीमार होकर कराह रहे हैं और साफ सफाई न होने के कारण सरकारी अमले द्वारा डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से बचने के लिए किए जा रहे प्रयासों को पलीता लगाते हुए डेंगू घर घर डसने को तैयार बैठा है और सरकार भी अपने स्तर पर डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक और स्वच्छता का संदेश दे रही है, वहीं वार्ड नंबर 23 में पार्षद और पार्षद पति खुद ही बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ महीने पहले पार्षद ने अपने घर को रिनोवेट कराया था और इसी के चलते उन्होंने अपने घर में पड़ा कूड़ा करकट और बीजेपी की सारी सामग्री घर के बाहर इकट्ठा कर रख दिया। जिस कारण वहां पड़ी गंदगी से लोगों का निकलना दुभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश में कई बार इस कूड़े करकट से कीड़े मकोड़े, सांप आदि को भी निकलते हुए देखा गया है। स्थानीय निवासी नीतू का कहना है की पार्षद को उक्त स्थान की सफाई करवाने के लिए कई मर्तबा कहा मगर कोई सफाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर सुनील को भी शिकायत की मगर उन्होंने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है की यदि जनप्रतिनिधि ही सरकारी प्रयासों को ठेंगा दिखाएंगे तो आम लोगों को कौन साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगा।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।