
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में 8 वर्षीय बालिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले दूधिया की हरकत सीसीटीवी फुटेज में सामने आने पर परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छापेमारी कर आरोपी दूधिया को देर शाम गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवार की 8 वर्षीय बेटी घर पर अकेली रहती है। मां बाप दोनों सर्विस पर चले जाते हैं। दूध देने काफी समय से एक युवक घर पर ही आता है। परिवार में उसका घर तक आना जाना है। कुछ समय से वह 8 वर्षीय बालिका को अकेला देख लगातार घर में दूध देने जा रहा था और काफी समय में दूध देकर लौट रहा था। दूधिया की इस हरकत को आसपास के लोगों ने नोटिस किया और बालिका के परिवार के लोगों को जानकारी दी। बेटी भी कुछ दिनों से सहमी हुई थी। मां बाप ने बेटी की दशा देख हकीकत जानने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे छिपाकर लगा दिए ताकि दूधिये की असली हकीकत सामने आ सके। दूधिया इस बात से अनजान था। रोजमर्रा की तरह वह दूध देने घर के अंदर गया और 8 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा। बच्ची के विरोध करने पर उसे जान से मानने की धमकी भी दी। बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के बाद वह घर से बेखौफ निकल गया। मां बाप ने घर में आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दूधिया की हरकत देख वह आग बबूला हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर आरोपी दूधिया सगीर पुत्र शफूर अहमद निवासी कटारपुर पथरी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची का मेडिकल करवाया गया व आरोपी दूधिया की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया। देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित परिवार के घर करीब 5 साल से दूध दे रहा था।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।