मनोज सैनी
सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हैंड पैंप से पानी नहीं सफेद पानी निकल रहा है।[yotuwp type=”videos” id=”htL_ezlkI8Y” ]
वायरल वीडियो मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डे के पास के हैंडपंप का बताया जा रहा है। जहां हैंड पंप से सफेद पानी निकल रहा है, जिसे देखकर हर तरफ खुशी का माहौल है और हैंडपंप पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है। कोई इसे भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा बता रहा है तो कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है। लोग भगवान शिव का चमत्कार समझकर सफेद पानी को बोतलों, बाल्टी और थैली में भर भर कर ले जाते दिख रहे हैं। लगे, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

More Stories
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी
उच्च शिक्षा विभाग में 268 असिस्टेंट प्रोफसर के स्थायीकरण को सरकार की मंजूरी।