
मनोज सैनी
सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हैंड पैंप से पानी नहीं सफेद पानी निकल रहा है।[yotuwp type=”videos” id=”htL_ezlkI8Y” ]
वायरल वीडियो मुरादाबाद के बिलारी में रोडवेज बस अड्डे के पास के हैंडपंप का बताया जा रहा है। जहां हैंड पंप से सफेद पानी निकल रहा है, जिसे देखकर हर तरफ खुशी का माहौल है और हैंडपंप पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है। कोई इसे भगवान श्री भोलेनाथ की महिमा बता रहा है तो कोई कह रहा धरती मां ने पानी के जगह दूध भेजा है। लोग भगवान शिव का चमत्कार समझकर सफेद पानी को बोतलों, बाल्टी और थैली में भर भर कर ले जाते दिख रहे हैं। लगे, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।