
अनुराग सैनी
बिहारीगढ (सहारनपुर)। देर शाम सहारनपुर से घर वापस लौट रहे सुंदरपुर निवासी चौधरी अखिल कुमार की डस्टर कार मे भटपुरा के समीप देहरादून हाईवे पर अचानक आग लग गई कार से धुआं उठता देख अखिल चौधरी कार छोड़कर नीचे उतरे और घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तक आग बुझाई उससे पहले गाड़ी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
फतेहपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के संबलपुर निवासी अखिल चौधरी अपने दो अन्य साथियों रोहित पुत्र सुशील व अमित पुत्र रविन्द्र धीमान के साथ डस्टर कार संख्या डीएल 8 सीएफ – 0857 मे सवार होकर सहारनपुर से घर वापस लौट रहे थे फतेहपुर थाना पार हुए ही थे कि साईं मंदिर के सामने कार से धुआं उठता हुआ देख कार चला रहे अखिल चौधरी डर गए और कार साइड में खड़ी कर जब तक नीचे उतरे कार धू-धूकर जलने लगी तुरंत सूचना इमरजेंसी 112 पुलिस को दी पुलिस ने जब तक मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक कार जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी पुलिस ने कार चालक (स्वामी) अखिल चौधरी पुत्र अनिल चौधरी से इस मामले की तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।