
लाइम लाइट में आने के लिए लोग किसी भी हद तक और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लोगों को सोशल मीडिया का ऐसा बुखार चढ़ा है कि उन्हें यह तक ख्याल नहीं रहता कि इससे उनके आसपास के लोगों में डर की भावना उत्पन्न हो रही है। अब तो लोग इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उनमें पुलिस की कार्रवाई नाम का कोई डर ही नहीं रहा। कुछ ऐसा ही नेशनल हाईवे पर शूट की गई एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया में बाई तेजी से हो रहा वायरल वीडियो गाजियाबाद के एन 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में गाड़ी दिल्ली से डासना की तरफ जा रही है। कार सवार बिना पुलिस के डर के और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है की गाड़ी एन एच 24 पर दौड़ रही है और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिखाई दे रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि सड़क पर तमंचा लहरा कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने वाले इस शख्स के खिलाफ पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।