
मनोज सैनी
चमोली। चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर होटल, यात्रा रजिस्ट्रेशन व हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। 15 मई को श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए श्रद्धालु श्री अम्बरीश कुमार ने कोतवाली बद्रीनाथ में बताया कि हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केदारनाथ हेतु ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590/ रुपये की ठगी की गई।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा पंजीकृत कर व फ्रॉड से सम्बन्धित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवादा बिहार पहुंची। एटीएम फुटेज तथा संदिग्ध मोबाइल नंबर 8873736809 में दी गई आईडी की फोटो के आधार पर मुख्य अभियुक्त विभीषण महतो 19 वर्ष को ग्राम भवानी बीघा जनपद नवादा(बिहार) से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास 2 मोबाइल, 5 सिम कार्ड व 42,000/-रुपये नगद बरामद किए। साथ हीे पूछताछ में कबूल किया कि उसने अवतक देशभर में अलग-अलग लोगों से 15 से 20 लाख की धोखाधड़ी की है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि केदारनाथ व बद्रीनाथ हेतु हैलीकॉप्टर बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट्स
चमोली पुलिस की आम जनता से अपील है कि हेलीकॉप्टर बुकिंग करने से आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क