
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज से कुंभनगरी में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उत्तराखण्ड में प्रवेश करने और कुंभनगरी नगरी में कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी की है। जिसमें कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 72 घण्टे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट लानी आवश्यक है। इतना ही नहीं हरिद्वार के हर चेक पोस्ट पर पुलिस फोर्स के अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी चेकिंग के लिये तैनात रहेंगी। इसलिये जो भी श्रद्धालु कुंभ के दौरान हरिद्वार आने की सोच रहे हैं उन्हें पहले सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को पढ़ लेना होगा और उसी के अनुसार हरिद्वार में प्रवेश मिलेगा।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।