
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति (रजि0) ज्वालापुर का 76 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज गुरुवार की शाम ध्वजारोहण पूजन के साथ किया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि कर्मवीर पाल एवं सुमित गिरी दोनों वरिष्ठ समाजसेवियों के द्वारा पूजा पाठ कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत उददेश्वर मंदिर मे ध्वजा पूजन के साथ की गई, जहां पर दोनों मुख्य अतिथियों के द्वारा ध्वज पूजन किया गया। तत्पश्चात वहां से ध्वजा को ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए चौक बाजार श्री रामलीला मंच स्थल पर लाया गया, जहां पर दोनों मुख्य अतिथियों के द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन किया गया। पूजा पाठ का कार्य पं हरिओम जयवाल शास्त्री के द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान श्री राम लीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर कमेटी की ओर से कार्यक्रम में पधारे दोनों समाजसेवी मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिये, संयोजक सुबोध बंसल, कोषाध्यक्ष शिवम बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर चंद जैन, उपाध्यक्ष शांतनु सिखौला, चंद्र मोहन विद्याकुल, रमन पटवर, मंत्री संजय बेगमपुरीये, बक्शी चौहान, उप मंत्री प्रत्यूष आत्रेय, व्यवस्थापक गजेंद्र वर्मा, प्रिंस कीर्तिपाल, दृश्य निर्माता मनोज चौहान, वीरेंद्र कुमार झा, डायरेक्टर सुधीर शर्मा, डॉ अनिल कुमार, प्रशांत चौहान, बब्बू चौहान आदि शामिल रहे। इस दौरान श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया की विगत वर्षों की इस वर्ष भी श्री रामलीला समिति चौक बाजार ज्वालापुर कमेटी के द्वारा श्री रामलीला का मंचन अनुभवी कलाकारों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में किया जाएगा जिसमें 9 अक्टूबर को मुख्य अतिथियों के द्वारा रंगमंच उद्घाटन के साथ श्री राम लीला मंचन की विधिवत शुरुआत होगी।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।