Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चौथे पति का भी विश्वास नहीं जीत पाई रागिनी। चरित्र के संदेह होने पर पति ने की गला घोंट कर हत्या। पढ़िए पूरी खबर।

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में मिले महिला के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा पति मृतका का चौथा पति था। जिसने पत्नी के चरित्र के संदेह होने पर जंगल में लकड़ी बीनने के बहाने ले जाकर गला घोट कर हत्या की। पुलिस ने हत्यारे पति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर हत्यारे का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने महिला की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को 29 सितम्बर 23 को सूचना मिली कि पुराना औद्योगिक क्षेत्र के सामने राजाजी टाइगर नेशनल पार्क के जंगल में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्धनग्न हालत में महिला के शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के गले में सलवार का नाड़ा मिला। प्रथम दृष्ट्या महिला की मौत का कारण नाडे से गला घोट कर प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन कोई सुराग नहीं मिले। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शव की मृतका की पहचान के प्रयास शुरू किये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण गला घोट कर होना पाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की 7 टीमों को गठन किया गया। जिनको अलग-अलग टास्क दिये गये। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मृतका से मिलती झुलती महिला एक व्यक्ति के साथ देखी गयी। पुलिस ने फुटेज में दिखाई देने वाले शख्स की पहचान के प्रयास करते हुए मुखबिरों की मदद ली। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोड़ी बेलवाला मैदान से सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे शख्स को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान शख्स ने अपना नाम करन उर्फ सागर पुत्र रंजित निवासी मूल बांदा यूपी हाल सुभाषनगर कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि मृतका उसकी पत्नी रागनी उम्र 30 निवासी इलाहाबाद यूपी हाल सुभाषनगर हरिद्वार थी। उसने ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की कारण की उसकी हत्या की थी। कप्तान ने बताया कि हत्यारोपी करन उर्फ सागर के साथ मृतका की चौथी शादी थी। पूर्व में भी उसकी शादी से एक-एक बच्चा था। करन ने अपनी पत्नी रागनी को कई बार समझाया लेेकिन वह नहीं मानी। जिससे परेशान होकर करन अपनी पत्नी को पुराना औद्योगिक क्षेत्र के सामने राजाजी टाइगर नेशनल पार्क के जंगल में लकडी बीनने के बहाने ले गया। जहां पर उसने अपनी पत्नी रागनी की हाथों से गला घोटा और फिर सलवार के नाड़े से गाला घोट कर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने सुभाषनगर पहुंचकर अपने परिचितों से पत्नी के चोरी कर भाग जाने की कहानी गढ़ दी। उन्होंने बताया कि जिसके बाद वह बच्चों के साथ गांव चला गया था। गांव से लौटकर आने पर पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी पति अपनी पत्नी के साथ सुभाष घाट पर पन्नी आदि समान बेचने का काम करता था।

Share
error: Content is protected !!