Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

छात्राओं का शोषण करने वाले आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी एवं अधिवक्ता पुनीत कंसल ने संयुक्त रूप से प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता का आयोजन कर हरिद्वार के एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत एक शिक्षक पर विद्यालय की ही लड़कियों का शोषण एवं उत्पीड़न किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन, डीजीपी उत्तराखंड एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित कर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि सभ्य समाज में गलत आचरण करने वाले शिक्षक के लिए कोई जगह नहीं है। जिनके कंधों पर बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने की जिम्मेदारी हो वही अपने आचरण के विपरीत जाकर खुद छात्राओं का शोषण करने लगे हो तो ऐसे अध्यापकों की सही जगह सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में धर्म नगरी हरिद्वार के भल्ला म्यु0 इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक द्वारा विद्यालय की दो छात्राओं का शोषण किए जाने की जानकारी मिली है। यह अध्यापक पूर्व में भी ऐसी गतिविधियों में पाया गया था जिस पर पूर्व में विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसकी गलती को स्वीकार किया गया था एवं विद्यालय प्रबंधन की तरफ से तथा शिक्षा विभाग की तरफ से इस मामले को टाला जा रहा था। वहीं इस मामले में पहल करते हुए मनु शिवपुरी एवं अधिवक्ता पुनीत कंसल के अथक प्रयासों से साक्ष्य जुटाकर जिला प्रशासन डीजीपी उत्तराखंड तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को तत्काल इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया। जिस पर अधिवक्ता पुनीत कंसल एवं डॉ मनु शिवपुरी जाकर बच्चियों से मिले तथा इस पूरे मामले की जानकारी उनसे ली। वही पीड़ित छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर प्रवक्ता सुनील कुमार के खिलाफ लिखित में कॉलेज प्रधानाचार्य को शिकायत भी की थी। जिस पर इस मामले को लेकर तीन तीन बैठकें हो चुकी थी लेकिन कॉलेज प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले पाया। शिकायत करने की जानकारी पर आरोपी प्रवक्ता ने अपने माध्यम से केस मैनेज करने के लिए कई बार शिकायतकर्ता छात्राओं के घर पर पहुंच कर उनको शिकायत वापस लेने के लिए धमका चुका था जिस पर शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने गंभीरता लेते हुए उक्त अध्यापक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मौके पर अधिवक्ता पुनीत कंसल ने मीडिया के समक्ष इस प्रकरण की सभी बातों को सिलसिलेवार रख जानकारी दी। इस मौके पर डा.मनु ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षा विभाग को इस विषय पर इतना समय ना लगाते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। इसी के चलते इस कार्रवाई को होने में इतना समय लगा। डा० मनु ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से ऐसे मामलों में ई कोर्ट तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की पुरजोर मांग की तथा सरकार से अनुरोध भी किया कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करके राज्य में मिसाल पेश की जाए। जिससे समाज में गलत कार्य करने वाले व्यक्तियों में कानून का भय पैदा हो तथा निर्भया और अंकिता हत्याकांड जैसे अपराध दोबारा इस देश में ना हो सके। अधिवक्ता पुनीत कंसल ने प्रवक्ता के इस कुकर्म को 2 माह से अधिक तक दबाए रखने तथा इनके किए पर पर्दा डालने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोपित प्रवक्ता के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त कर उनकी फॉरेंसिक जांच की मांग की है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने ऐसे ही कितनी और बच्चियों के साथ गलत किया है। इस दौरान प्रेस वार्ता में उनके साथ संजीव बालियान, अर्क शर्मा, दिव्यांश शर्मा आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!