ब्यूरो
यूपी के बहराइच जनपद के पयागपुर के डाइट पर डीएलएड प्रशिक्षुओं के विदाई समारोह के दौरान डायट प्राचार्य उदय राज ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य उदय राज यादव “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा बिन नइयो लगदा” गाने पर जमकर नाच रहे हैं।
गौरतलब है कि बहराइच के पयागपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डीएलएड प्रशिक्षण का विदाई समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर प्रशिक्षओ द्वारा नृत्य किया जा रहा था और मर्यादा को तोड़ कर शिक्षिकाओं के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया और वो भूल गए की वो एक शेक्षणिक संस्थान है न की कोई मनोरंजन का क्लब। उसी उत्साह में डायट प्राचार्य उदयराज ने फिल्मी गीत नईयो नईयो पर शिक्षिकाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए । उनका नृत्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में डायट प्राचार्य उदय राज यादव मंच पर नइयो-नइयो गीत पर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि डाइट प्राचार्य दो-चार सेकेंड के लिए मंच पर कमर मटकाने गए हो। वह काफी समय तक फिल्मी गाने पर झूमते नजर आए। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।