
मनोज सैनी
हरिद्वार। महाकुम्भ अपने चरम पर है और सुर्खियों में भी। महाकुंभ में आज सुर्खियों में दो गीत हैं जिसे उत्तराखण्ड पुलिस के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल और प्रवीण आलोक इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है। जिसे आवाज दी है विख्यात गीतकार कैलाश खेर ने, जिन्होंने उसे कम्पोज भी किया और भक्ति मय संगीत स्वरूप भी प्रदान किया। वहीं दूसरे गीत को भी दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है
लेकिन सुर्खियां यही समाप्त नही होती। इस गाने के एवज में सगीत की दुनिया के दोनों सितारों ने मेहनताना लिया केवल एक रुपया। जी हां उत्तराखंड पुलिस ने एक एक रुपये के चेक प्रदान किये है गाने के एवज में।
दरअसल दोनों सुप्रशिद्ध कम्पोजर एवम सिंगर ने उत्तराखंड पुलिस के लिए यह दोनों ही गीत निशुल्क गाये है। स्मरण के तौर पर मेहनताना स्वरूप एक सिम्बोलिक चेक लिया है जिसे एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदान किया।
समय व्यस्तता के कारण कैलास खेर और विशाल भारद्वाज हरिद्वार नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने शुभकामनाएं सन्देश कुम्भ पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित किया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।