Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जमात में आने वाले साधु संतों के स्वागत की तैयारियों में जुटा धड़ा पंचायत फिराहेडियान

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के प्राचीन सिद्ध पीठ गुघाल मंदिर पांडे वाला के विशाल प्रांगण में कुंभ मेले में आने वाले साधु संतों की जमात उनके शिविरों एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पंचायती धड़ा फिराहेडियान रजिस्टर्ड की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष पंडित महेश कुमार तुम्बडिया के संचालन में संपन्न हुई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए धड़ा पंचायत के वरिष्ठ सदस्य अनिल कौशिक ने कुंभ मेला 2021 में आने वाले साधु संतों एवं उनके स्वागत को लेकर धडे की ओर से की जा रही तैयारियों आवास व्यवस्था, स्वच्छता समिति, भोजन व्यवस्थाओं आदि के लिए बनने वाली समिति की जानकारी सदस्यों को दी तथा संस्था की ओर से कुंभ मेला प्रशासन को दिए गए सुझाव के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में विजय प्रधान, सचिन कौशिक, अजय, पवन पचभैया, शिवनारायण जोशी, डॉक्टर शिव कुमार, भगत, अरविंद राणा, उमेश, संजय खजान, प्रवीण मल, दुष्यंत कुए वाले, रमाकांत, प्रदीप चकलान, शशिकांत वशिष्ठ, अविनाश शुक्ला, निर्मल गोस्वामी, गोपाल कृष्ण गोस्वामी, श्यामसुंदर वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, नीरज वशिष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री उमाशंकर वशिष्ट ने जूना अखाड़े के अध्यक्ष परम पूज्य प्रेम गिरी जी महाराज व कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का पांडे वाला गुघाल मैदान में करवाई जा रही व्यवस्थाओं को लेकर उनका आभार व्यक्त किया।

Share
error: Content is protected !!