Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल की एक एक बूंद को बचाने के लिए आगे आए युवा : राठौड़

नीरज कुमार।
हरिद्वार। हरिद्वार के ब्लॉक नारसन में नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के अंतर्गत जिला युवा समन्वय अधिकारी हिमांशु सिंह राठौड़ के निर्देशन में नारसन के ग्राम उधहलेड़ी में विश्व जल दिवस के अवसर पर कैच दा रैन कर्यक्रम आ आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने शपथ लेकर जल के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने चित्रों के माध्यम से दर्शाया की किस प्रकार हम वर्षा के जल को इकठठा कर उसका सदुपयोग कर सकते है। किस प्रकार एक एक बूंद पे मानव जीवन निर्भर करता है।

नेहरू युवा मंडल से रोहित पाल ने युवाओ को नेशनल वाटर मिशन से अवगत कराया और कहा कि पानी अमूल्य है इसको व्यर्थ ना बहाये। इसका सही प्रयोग करे। कार्यक्रम में उपस्थित अभिषेक पाल ने कहा कि हमारे जीवन में पानी का बहुत बड़ा योगदान है। हमे पानी का सरक्षण करना चाहिए व अपने आस पास जल सरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में विवेक रावत, रोहित पाल, अभिषेक पाल, सुनील कुमार उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!