Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल शक्ति मंत्रालय की सचिव ने किया पेयजल योजना का निरीक्षण

ब्यूरो
हरिद्वार। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव श्रीमती विनी महाजन के द्वारा ग्राम सलेमपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती विनी महाजन द्वारा ग्राम में जल परीक्षण की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ आंगनवाड़ी, प्राइमरी स्कूल आदि में भी पेयजल की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती कविता पाल द्वारा श्रीमती विनी महाजन का बुके देकर स्वागत किया एवं गांव की स्वच्छता एवं पेयजल की उपलब्धता की जानकारी दी गई।


निरीक्षण के दौरान विवेक चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि जल कनेक्शन के समय 1000 रुपया लिया जा रहा है जिस पर सचिव महाजन द्वारा बताया गया कि यह अंशदान की राशि है जो कि जनसहभागिता के रूप में प्राप्त की जा रही है। निरीक्षण उपरान्त वाटर वर्कस में सचिव महाजन द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव के साथ डॉ0 अनुपमा, निदेशक, एसबीएमजी, डॉ० विश्वकनन, निदेशक जल जीवन मिशन, श्री नितेश झा, सचिव पेयजल, श्री नितिन भदौरिया, मिशन निदेशक, इं० श्री के०के० रस्तोगी, मुख्य अभियन्ता गढ़वाल, श्री अम्बरीश, वाश स्पेशलिस्ट, मुख्य महाप्रबन्धक ई0 एस0के0 शर्मा, जल संस्थान, मौ0 मिसम, अधिशासी अभियन्ता, आर०के० गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, इं0 अनुज कौशिक, अधीक्षण अभियन्ता, सुनील कुमार, अधिशासी अभियन्ता भी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।अंत में डाम कोठी हरिद्वार में श्री रकम पाल मुख्य अभियन्ता गढ़वाल द्वारा श्रीमती विनी महाजन का स्वागत किया गया। अल्पविश्राम के पश्चात मैडम द्वारा देहरादून के निरीक्षण के लिए प्रस्थान कर गई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!