मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद, बस स्टैण्ड, (काली मंदिर)रायसी, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, रेलवे स्टेशन, तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक, लकेशरी, चुडामणि मंदिर, चुडियाला, ऋषिकुल बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, पुरुषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार,- चण्डीघाट चौराहा,हरिद्वार, मुख्य पोस्ट ऑफिस, हरकी पैडी, हरिद्वार, भीमगौडा, शंकराचार्य चौक, ललतारी पुल, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, चन्द्राचार्य चौक रानीपुर, सुभाषघाट, मालवीय द्वीप घाट, चौक बाजार कनखल, सिंहद्वार चौक, पुल जटवाडा ज्वालापुर, मंसा देवी उडन खटोला, मलकपुर चुंगी, बस स्टैण्ड, गणेशपुर पुल के समीप, रूडकी टॉकिज, रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय, रामनगर चौक, मछली चौक, कलियर अड्डा, चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैण्ड, पट्रोल पम्प चन्द्रपुरी, लेबर चौक-रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर, वाल्मिकी द्वार, नहर पुल, विश्वकर्मा चौक, रैनबसेरा नगर निगम रूड़की, त्यागी डेरी, खेल महाकुम्भ बेरियल नं0-6, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मन्दिर, पानी की टंकी, सुमाषनगर, चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने, पेन्टागन मॉल के पास, नगर पालिका चौक, रोडवेज बस अड्डा जी०टी० रोड जैन स्तम्भ, पंजाब नेशनल बैंक के पास, 5-जी०टी० रोड कपूर हास्पिटल के पास, हनुमान चौक, हैदरी चौक, कोतवाली मंगलौर, रूडकी हरिद्वार रोडवेज बस स्टैण्ड / शिव चौक, लक्सर, रेलवे स्टेशन लक्सर, रैन बसेरा न०पा०परि० लक्सर, पुल के नीचे हरिद्वार रोड लक्सर, पुलिस चौकी, शुगर मील, अम्बेडकर मूर्ति हरिद्वार रोड,सन्त निरंकारी भवन के मुख्य द्वार पर लक्सर, सुल्तानपुर बस अडडा लक्सर, पुल के नीचे गोर्धनपुर रोड लक्सर, बालावाली तिराहा लक्सर, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन लक्सर, उपजिलाधिकारी आवास आवास लक्सर, रेलवे रोड शिवपुरी, फायर ब्रिगेड कार्यालय, रेलवे पुल के पास सीमली, गन्ना सोसाइटी, तहसील परिसर लक्सर, शिवपुरी शिव मन्दिर, पशु चिकित्सालय के सामने, मिहिर भोज की मूर्ति तिराहे के पास, पुल के नीचे पार्क में गोर्धनपुर रोड लक्सर,चर्च के सामन, शिवपुरी, भूमिया खेडा सीमली, -मस्जिद के पास बस स्टेण्ड, इमली रोड सरस्वती स्कूल के पास, सिकरौढा रोड मनोकामना देवी मन्दिर के सामने, चुडियाला चौक, मैन बाजार पंचायत घर के समीप, 6-(वार्ड नं0-9) हनुमान मन्दिर के पास, खानपुर में खेडे के पास, तहसील गेट के सामने शाहपुर, अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदास मन्दिर, जटोल रोड जोध सिंह की दुकान के पास, राधेश्याम चक्की के पास इकबालपुर रोड, शिव मन्दिर / सेवा भारती, झण्डा चौक, बुर्ज के पास, इकबालपुर रोड पर पैट्रोल पम्प के सामने, बस स्टैण्ड, शनिदेव मन्दिर, पुलिस चौकी, शिकारपुर पुलिया, सब्जी मण्ड चौक, झण्डा चौक, शिकारपुर पुलिया पर बस स्टैण्ड के पास, पिलखन चौक, शमसेर पल्लेदार वाला चौक, अम्डेकर मूर्ति चौक पर, जावेद मेडिकल के पास,दिलशाद की दुकान के पास, याकूब झक्की की दुकान के पास चौक पर, ग्रामीण बैंक के सामने, लक्सर मार्ग पर मुखिया की दुकान के पास, नगर पंचायत, ढण्डेरा नगर पंचायत पाड़ली, गुर्जर पीपल चौक, फववारा चौक, रैन बसेरा, नवाज बाजार, दरगाह मेन गेट, स्वास्थय केन्द्र के पास, पार्किग के सामने, हज हाउस, तालाब के पास, पानी टंकी चौक के पास, साहब दरगाह के पास, नौशाद की दुकान के पास, शान मशीन के सामने, आशिपाना होटल के सामने, जीरो जोन में, इमाम साहब दरगाह, शाबरी गेस्ट हाउस, सैनी चौक, पुराना ऑटो स्टैण्ड, फॉनिक्स चौक, शिवचौक (बुचडी फाटक), लेबर चौक, ढण्डेरा फाटक, प्राचीन शिव मन्दिर, वाल्मिकी चौक पनियाला चन्दापुर, चौक बाजार पनियाला चन्दापुर, शक्ति विहार, अम्बेडकर पार्क, अलीपुर चौक, हनुमान चौक, ढाब वाली मस्जिद, खारा कुआं, ईद गाह. साबर अली मस्जिद , नगर पंचायत, सुल्तानपुर आदमपुर, रामपुर रविदास मन्दिर, रामपुर कसाई वाला मौहल्ला, इब्राहीमपुर भारत अस्पताल के समीप, बी०एस०आई० कॉलेज के पास सालियर आदि में ठंड से बचाव हेतु इन स्थानों में अलाव जलाये गये हैं इस प्रकार कुल 154 स्थलों में अलावा जलाने की व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।