
रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने रंगों के पावन त्यौहार होली के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने अपने संदेश में कहा है कि रंगों का यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशिया लेकर आये। उन्होने कहा कि रंगों का यह पर्व भाईचारे का त्योहार है, यह पर्व हमे आपसी प्रेम के साथ रहने का संदेश देता है। उन्होने कहा कि होली के इस पर्व पर रासायनिक रंगों से बचते हुये हर्बल रंगों का प्रयोग करें। उन्होने अनुरोध करते हुये कहा कि अभी कोविड-19 संक्रमण का खतरा टला नही है, होली त्योहार मनाते समय कोविड-19 की सभी गाईड लाईनो का पालन अवश्य करें।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।