
ब्यूरो
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत शनिवार को चमोली जिला न्यायाधीश धर्म सिंह के नेतृत्व में न्यायालय परिसर गोपेश्वर, चमोली में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर और अभियोजन कार्यालय के आसपास वृहद सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्वच्छता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश धर्म सिंह, सीजेएम सचिन कुमार, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, जिला शासकीय अधिवक्तागण, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत न्यायालय परिसर के तमाम कार्मिक मौजूद थे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।