
ब्यूरो
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत शनिवार को चमोली जिला न्यायाधीश धर्म सिंह के नेतृत्व में न्यायालय परिसर गोपेश्वर, चमोली में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर और अभियोजन कार्यालय के आसपास वृहद सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्वच्छता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश धर्म सिंह, सीजेएम सचिन कुमार, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, जिला शासकीय अधिवक्तागण, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत न्यायालय परिसर के तमाम कार्मिक मौजूद थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।