ब्यूरो
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत शनिवार को चमोली जिला न्यायाधीश धर्म सिंह के नेतृत्व में न्यायालय परिसर गोपेश्वर, चमोली में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर और अभियोजन कार्यालय के आसपास वृहद सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्वच्छता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश धर्म सिंह, सीजेएम सचिन कुमार, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, जिला शासकीय अधिवक्तागण, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत न्यायालय परिसर के तमाम कार्मिक मौजूद थे।

More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?