
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत जुर्स कन्ट्री के स्विमिंग पूल में लगभग 07 वर्ष के बच्चे की डूबने के कारण मौत हो गई है। उक्त घटना मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही निर्देशित किया है कि जांच अधिकारी उक्त घटना की तत्परता से जांच कर विस्तृत एवं सुस्पष्ट आख्या 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बतातें चलें कि ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत जुर्स कंट्री निवासी डॉक्टर अभिषेक का 7 साल का बेटा रुद्राक्ष कॉलोनी में ही रोजाना जिमनास्ट सीखने जाता था। एक टीचर कॉलोनी के बच्चों को जिमनास्ट सिखाने आती थी। रोज की गुरुवार शाम रुद्राक्ष घर से जिमनास्ट सीखने निकला था, लेकिन उसी दौरान स्वीमिंग पूल में डूब गया और उसकी मौत हो गई लेकिन वह स्विमिंग पूल कैसे पहुंचा, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और स्विमिंग में सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं थे।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।