हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देश पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो का रविवार को अखाड़े के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी के नेतृत्व में कोठारी महंत लालभारती, थानापति महंत राजेन्द्र गिरि, थानापति महंत नीलकंठ गिरि, पुजारी अमृतपुरी, थानापति परमानंद गिरि, महंत उत्तमगिरि आदि ने अखाड़े में नवनिर्मित भण्डार गृह तथा अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारों पर बनाए जा रहे स्नान घाट तथा सड़क का निरीक्षण किया। श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया इस स्थान पर प्राचीन समय से ही कुम्भ पर्व के अवसर पर जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई में निकाली जाने वाली चांदी की पालकी, हौदे, घोडे, हाथी तथा अन्य कीमती माल असबाब रखा जाता रहा है। इन्ही घाटों पर गंगा किनारे नागा सन्यासियों को दीक्षा, विजणहोम तथा प्रेयस मंत्र दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर चल रहे निर्माण कार्योे को लेकर सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।