
अविक्षित रमन
हरिद्वार। विगत दिनों हुई भारी बरसात से ज्वालापुर के मुख्य बाज़ार में सड़कों पर पानी नदी के रूप में बह रहा था। ज्वालापुर के व्यापारी नेता अनूप मेहता के भतीजे लविश व आशीष मेहता के सुपुत्र ऋषभ मेहता जब सुबह 8 बजे जिम से घर वापिसी आ रहे थे तो सड़क पर हुए भारी जलभराव के कारण बीच सड़क पर उनकी स्कूटी बन्द हो गयी और उन्होंने वहीं बीच सड़क पर वीडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो बनाते हुए दोनों युवा उस समय बाल बाल बच गये जब कटहरा बाजार में बहते पानी में लगभग 10 फ़ीट लम्बा सांप उनकी स्कूटी के पीछे जाता हुआ दिखाई दिया। सड़क पर भरे पानी की वीडियो जब उन्होंने अपने घर वालों को दिखाई तो घर वाले सकते में आ गए और उन्होंने भगवान भोलेनाथ को धन्यवाद दिया।
सवाल है कि ज्वालापुर के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों द्वारा पिछले काफी लम्बे समय से बाजार में जल भराव से निजात की मांग की जा रही है मगर प्रशासन व प्रतिनिधियों के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंगी है। यदि इस घटना में सांप बच्चों पर हमला कर देता तो दोनो की जान भी जा सकती थी। ज्वालापुर के व्यापारियों का कहना है कि बड़े नाले को जब तक गहरा व चौडा नही किया जाता है तब तक जल भराव से नुकसान होता रहेगा।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।