
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश एवं प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए ज्वालापुर के पांडे वाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में श्री धड़ा पंचायत फिराहेडियान प्रबंधक कमेटी एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान व पार्षद कलावती नेगी व उनके प्रतिनिधि आनन्द सिंह नेगी के सहयोग से लगाए गए कोविड-19 टीकाकरण (वैक्सीनेशन कैम्प) में आज मंगलवार को पांचवें दिन 105 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने कैंप में कोरोना के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से महिलाएं पुरुष एवं बुजुर्ग लोग शामिल रहे। कैंप में अब तक लगभग 370 लोग अपना वैक्सीनेशन टीकाकरण करवा चुके हैं। इस मौके पर केंद्र सरकार के स्लोगन के साथ दवाई भी कड़ाई भी के संदेश के साथ सभी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर अपना टीकाकरण कराया। इस मौके पर कैंप में आने वाले सभी लोगों को कमेटी की ओर से मास्क भी वितरित किए गए। टीकाकरण का कार्य अभी आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर कैंप को सहयोग करने वालों में पंडित उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।