Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ट्रेवल्स व्यवसायी ने पत्नी व ड्राइवर पर अवैध सम्बन्ध होने के साथ लगाया जान से मारने का आरोप, घर से लाखों की नगदी, जेवरात लेकर पत्नी हुई फुर्र, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में ट्रेवल्स व्यवसायी ने कोर्ट के आदेश पर अपनी पत्नी व चालक पर अवैध सम्बंधों के चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप हैं कि पत्नी बच्चों को लेकर घर से सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप, लाखों की नगदी, एटीएम कार्ड आदि माल समेट कर फरार हो गयी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ट्रेवल्स व्यवसायी अशोक कुमार पुत्र स्व0 दयाल राम गुप्ता निवासी राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका गंगा टूर एण्ड ट्रेवल्स का व्यवसाय है। जोकि पिछले 10-12 सालों से डायबिटिज से पीडित है। उसने अपनी देखभाल व चालक के तौर पर विवेक विश्नोई उर्फ रवि पुत्र त्रिलोकी नाथ विश्नोई निवासी सुभाषनगर, ज्वालापुर को रखा हुआ है। जिसका उसके घर में आना जाना रहा, इसी दौरान विवेक विश्नोई ने उसकी पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकी बनाते हुए अवैध सम्बंध बना लिए। दोनों ने अपने अवैध सम्बंधों के चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए योजनाबंद तरीके से उसको 05 अप्रैल 21 को सुबह दूध में नशीली दवा पिला दी दूध पीने के बाद वह अर्द्धमूर्छित अवस्था में पहुंच गया। जिसके बाद वह उसे चैकअप कराने के बहाने कार में डालकर पथरी रौ पुल से गढमीरपुर जाने वाले नहर पटरी पर ले गए, गाड़ी में पीछे की सीट पर उसकी पत्नी ने अपनी चुन्नी से उसका गला घोट कर जान से मारने का प्रयास किया। उसने झटपटहट से अपने पैर से खिड़की खोलकर बाहर कूदने का प्रयास किया। जिसको देखकर राहगीरों को शक हुआ और कार का पीछा कर ओवरटेक कर रोक लिया। जिन्होंने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सुमन नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंंची और चौकी ले गयी, जहां से उनको कोतवाली रानीपुर ले जाया गया। जहां उसके द्वारा घटना की तहरीर दी गयी। जिसपर पुलिस ने चालक विवेक विश्नोई को हवालात में डाल दिया और उसको रात 8 बजे घर भेज दिया लेकिन रात को उस वक्त कोई सवारी न मिलने के कारण घर देर से पहुंचा तो उससे पहले ही उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, सवा लाख की नगदी, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चैक बुक, पास बुक आदि समान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने ट्रेवल्स व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!