Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव: अध्यक्ष पद पर 6 व सचिव पद पर 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल।

हर्ष सैनी
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर छह व सचिव पद पर पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। गुरुवार को करीब आठ सौ अधिवक्ता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर विश्व बंधु बाली, तरसेम सिंह चौहान, जसमहेंद्र सिंह, जगदीप शर्मा, मुहम्मद हनीफ, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर लोकेश दक्ष, विपिन चंद द्विवेदी, दुष्यंत कुमार व रुचि बगवाड़ी ने दावेदारी जताई। सचिव पद पर राकेश कुमार राजपूत, नीरज कुमार, रमन कुमार सैनी, अनुराग चौधरी व संगीता बंसल, सह सचिव पर संदीप सतपुरिया, सोपिन चौधरी, रश्मि उपाध्याय व संचय मनियाल के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप, राकेश नेगी, शिवम शर्मा व कविता वैभव ने उम्मीदवारी जताई हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर जिशान्त धीमान, राजलक्ष्मी, सागर वशिष्ठ व दीक्षा सिंह के मध्य सीधी लड़ाई तय हो सकती हैं। जबकि आय व्यय निरीक्षक पद पर रजत जैन व आशुतोष शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

छह सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नौ उम्मीदवार कुलदीप कुमार, नितिन कश्यप, अभिषेक भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा, मनीष कुमार, हरीश सैनी, नीरज कुमार व प्रवेक पालीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि चार बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं।

Share
error: Content is protected !!