
ब्यूरो
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर छह व सचिव पद पर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दोबारा से दाखिल किए हैं। इससे पूर्व चुनाव में धांधली का आरोप लगने पर मतदान निरस्त कर दिया गया था।आठ मई को दस बजे सुबह मतदान केंद्र पर वोट पड़ेंगे।
शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आठ मई 2023 को होने वाले चुनाव के नामांकन पत्रों की जाँच कर अध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जगदीप शर्मा, जसमहेन्द्र सिंह मोंटू, मुहम्मद हनीफ, तरसेम सिंह चौहान, विश्व बंधु बाली व सचिव पद अनुराग चौधरी, नीरज कुमार, राकेश कुमार राजपूत, रमन सैनी, संगीता बंसल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद पर दुश्यंत कुमार, लोकेश कुमार दक्ष,रूचि बगवाड़ी, विपिन चन्द्र द्विवेदी व सह सचिव पद पर रश्मि उपाध्याय, संदीप कुमार सतपुरिया, सौपिन चौधरी व संचय मानियाल पर दावेदारी पेश की गई। कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप,कविता वैभव, राकेश नेगी व शिवम् शर्मा के मध्य चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। आय व्यय निरीक्षक पर आशुतोष शर्मा व रजत जैन के बीच सीधा मुकाबला तय है।पुस्तकालयअध्यक्ष पर जीशान्त कुमार, सागर वशिष्ठ व राज लक्ष्मी के मध्य त्रिकोणीय लड़ाई होगी। सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। जबकि सात सदस्य कार्य कारिणी के पदों पर 10 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन पत्रों की जाँच में मुख्य चुनाव अधिकारी,विजय कुमार शर्मा, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह,सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा, पवन कुमार चौहान,विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी व राव फरमान अली मौजूद रहें। चुनाव अधिकारियो ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण व ईमानदारी पूर्वक कराने के लिए समस्त अधिवक्ताओ से सहयोग की अपील की।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।