
मनोज सैनी
देहरादून। देश में अब सामाजिक कार्यों में बड़े ही नहीं स्कूली छात्र छात्रायें भी बढ़चढ़ कर भाग लेने लगे है। गरीब बच्चों को कॉपी, किताबें वितरित करनी हो या सड़क पर आवारा रूप से घूमते पालतू जानवरों की देखभाल हो या पक्षियों को बचाने की मुहिम। हर जगह अब बड़ों के साथ साथ बच्चे, स्कूली छात्र छात्रायें सभी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। इसी कड़ी में डी.बी.एस.(पी. जी) कॉलेज की एन.सी.सी.की छात्राओं द्वारा हर रविवार सामाजिक कार्यों को करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जानवरों को खाना खिलाना , कपड़े बांटना आदि कार्य किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में आज डीबीएस की एनसीसी कैडेट्स द्वारा जानवरों को भोजन उपलब्ध कराया गया। यह सभी कार्यक्रम कैप्टन (डॉ) महिमा श्रीवास्तव की निगरानी में किया गया।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।