
मनोज सैनी
देहरादून। देश में अब सामाजिक कार्यों में बड़े ही नहीं स्कूली छात्र छात्रायें भी बढ़चढ़ कर भाग लेने लगे है। गरीब बच्चों को कॉपी, किताबें वितरित करनी हो या सड़क पर आवारा रूप से घूमते पालतू जानवरों की देखभाल हो या पक्षियों को बचाने की मुहिम। हर जगह अब बड़ों के साथ साथ बच्चे, स्कूली छात्र छात्रायें सभी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। इसी कड़ी में डी.बी.एस.(पी. जी) कॉलेज की एन.सी.सी.की छात्राओं द्वारा हर रविवार सामाजिक कार्यों को करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जानवरों को खाना खिलाना , कपड़े बांटना आदि कार्य किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में आज डीबीएस की एनसीसी कैडेट्स द्वारा जानवरों को भोजन उपलब्ध कराया गया। यह सभी कार्यक्रम कैप्टन (डॉ) महिमा श्रीवास्तव की निगरानी में किया गया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।