Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

डॉ मनु शिवपुरी ने राज्य आंदोलनकारियों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, राज्य के विकास में सभी को देना होगा अपना हर संभव योगदान

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। 23वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय उपभोगता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने गोविंदपुरी कार्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम से पूर्व डॉक्टर मनु शिवपुरी ने प्रेम नगर घाट पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों के निमित्त माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि 22 वर्षों के सफर में प्रदेश ने कई कीर्तिमान हासिल किये है जिसके चलते हमारा उत्तराखंड राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस अवसर पर महासचिव अर्क शर्मा ने राज्य शाहिद आंदोलनकारियों को उत्तराखंड का देवदूत बताते हुऐ कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और निश्चित ही हम 2025 रजत जयंती तक अपने राज्य को अग्रणी राज्य बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके सपने के अनुरूप प्रदेश को उत्कृष्ट राज्य बनाने की और लगातार प्रयासरत है। उन्होंने उत्तराखंड स्थापना दिवस को गौरवशाली इतिहास बताया और कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया, उसे साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, ताकि राज्य विकास की अग्रिम पंक्ति में रहे।
इस मौके पर मृणालि शर्मा ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों के कड़े संघर्षों से हमें राज्य मिला है। प्रदेश की वर्तमान सरकार को राज्य के विकास के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहना चाहिए। जिलाध्यक्ष चौधरी संजीव बालियान ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई अहम कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। एडवोकेट चेतन वर्मा तथा रचित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड सहित कई योजनाओं से आम व्यक्ति को लाभान्वित किया गया है। सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चिन्हित किये गये राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 5 किग्रा. मुफ्त राशन तथा 1 किग्रा दाल दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। तरुण शर्मा और तन्मय गुप्ता ने भी 22 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान अखिल भारतीय उपभोगता उत्थान संगठन के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को दी गई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!