
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। विधानसभा सचिवालय में हुए राज्यसभा सांसद नामांकन के दौरान प्रस्तावक के तौरे पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और वह उसी विश्वास के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। राज्यसभा के लिए हुये नामांकन के मौके पर प्रस्तावक के रूप में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, धन सिंह रॉवत, मदन कौशिक सहित 7 प्रस्तावक थे तो वहीं कल्पना सैनी को सीएम धामी, मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, संसद नरेश बंसल सहित अन्य लोगों ने समर्थन किया। इस मौके पर पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, के अलावा सांसद अजय भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय और प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।