
हरीओम गिरी
रुड़की। रुड़की के ढंढेरा में आज कांग्रेस के दिग्गज नेता उदय सिंह पुंडीर ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है की ढंढेरा को नगर पंचायत का दर्जा उनके पत्र पर हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए पास किया था। जिसको भाजपा की सरकार चार साल से दबाये हुए बैठी है। उनका कहना है की वो बहुत सालो से ढंढेरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए मेहनत कर रहे थे जिसको हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए पास कर दिया था।
बता दे की तीन दिन पहले ही भाजपा सरकार ने ढंढेरा को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया है। उदय सिंह पुंडीर का कहना है की अभी यह समाचार पत्रों के जरिये ही जानकारी में आया है। अभी तक इसका कोई जी.ओ. सामने नहीं आया है। उनका आरोप है की उन्हें अभी भी लगता है की सरकार इसको अभी भी लटका सकती है क्योंकि ढंढेरा को हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए नगर पंचायत का दर्जा दे दिया था लेकिन सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार इस मामले को पिछले चार साल से दबाकर बैठी हुई थी। अब चुनाव से एक साल पहले सरकार ने ढंढेरा को नगर पंचायत का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया है जिसका अभी तक जी.ओ. सामने नहीं आया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।