ब्यूरो
प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों से बात करने के बीच में ही पत्रकारों के बीच में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई। फायरिंग की घटना का वीडियो सामने आया है। जिस वक्त ये हमला हुआ उक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ पर हमला प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास हुआ है। तीन हमलावरों ने अचानक पुलिस के बीच घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया है। अतीक और उसके भाई मीडिया और पुलिस के सामने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया। हमले का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। साथ ही इस पूरे वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान सनी, लवरेश और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भगाने की बजाय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था।
बीच रास्ते में हो रहे ऐसे हत्याकांड के बीच बड़ा सवाल यह है कि सरकारी बुलडोजर,पुलिस एनकाऊंटर और हत्या, जब सारा न्याय सडक पर ही होना है तो यथासंभव न्यायालयो को भारमुक्त हो जाना चाहिए।
More Stories
होटल में ठहरे विदेशी नागरिकों की सूचना न देना संचालक को पड़ा महंगा, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार।