
मनोज सैनी
देहरादून। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में आये भूचाल का पटाक्षेप हो गया है। पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, उसके बाद नये मुख्यमंत्री के लिये कयासों का बाजार गर्म और अब सभी मुख्यमंत्री के दावेदारों को पछाड़ते हुए पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। देहरादून में आज हुई बैठक में तीरथ सिंह के नाम पर मोहर लगा दी गई। बता दें कि कल जब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दिया था तब से मुख्यमंत्री की रेस में जो चेहरे चल रहे थे उनमें सबसे आगे नाम धन सिंह रावत का चल रहा था। वहीं अनिल बलूनी, अजय भट्ट, रमेश पाखरियाल निशंक के नाम भी लगातार चर्चा में थे लेकिन हर बार की तरह भाजपा ने सबको चैंकाते हुए एक ऐसे नाम को आगे कर दिया जो कहीं से कहीं तक मुख्यंत्री पद की दौड़ में नहीं दिख रहे थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।