Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थ पुरोहितों के साथ भाजपा विधायकों ने किया मां गंगा का पूजन, दोनों भाजपा विधायकों ने धरने में शामिल तीर्थ पुरोहितों का किया सम्मान

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा स्क्रैप चैनल शासनादेश को रद्द करने के एलान के बाद हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज सोमवार को चौंसठवे दिन सम्पूर्ण हुआ। वहीं पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार आज रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान व ज्वालपुर भाजपा विधायक सुरेश राठौर एवं सभी सामाजिक एवं धार्मिक समर्थन देने वाली संस्थाओं के साथ सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए पूजन एवं आरती का कार्यक्रम पूर्ण किया।

पूजन के पश्चात सभी तीर्थ पुरोहितों एवं उपस्थित भाजपा विधायकों ने घंटाघर स्थित मालवीय जी की मूर्ति चित्र पर उनको नमन करते हुए उनका माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहितों ने दोनों विधायकों का भी फूल माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रावत जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मां गंगा का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाकर हिंदू सनातन धर्म की रक्षा का मार्ग बुलंद किया है।

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा कि जो आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया था उसे मुख्यमंत्री जी ने पूरा कर दिखलाया है। कार्यक्रम धरना संयोजक सौरभ सिखौला ने कहा की आज एक सौ चार वर्ष बाद पुनः तीर्थ पुरोहित समाज ने माँ गंगा जी की अविरल धारा के सम्मान की रक्षा का जो संकल्प लिया था वो आज माँ गंगा जी की कृपा से महामना के पदचिह्नों पर चलते हुए पूरा हुआ। उन्होंने कहा की सनातन धर्म की रक्षा करना ही हमारा पहला कर्तव्य है जो हम पुरोहित करते रहेंगे। इसके साथ ही हम सभी समर्थन करने वाली संस्थाओं गणमान्य नागरिकों व्यापार मंडल की इकाइयों एवं उनके नेताओं एवं शहर के सभी लोगों का व समस्त तीर्थ पुरोहित समाज का ह्रदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा विधायक आदेश चौहान एवं सुरेश राठौड़ ने धरने के संयोजक सौरभ सिखोला एवं उनकी पूरी टीम को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मां गंगा जी का पूजन आरती का कार्यक्रम बृजेश वशिष्ट के द्वारा कराया गया। आज पूजन व धरना समापन कार्यक्रम में सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, उमाशंकर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, वैभव शांडिल्य, महेश तुमबडीया, अनुज झा, सुशील दत्त चाकलान, पराग चाकलान, आशीष गौतम,,रामकुमार जी सलेमपुरीये, अतुल कुएपवाले, सेवा राम मिश्रा, अनमोल कौशिक, प्रदीप निगारे, प्रवीण शर्मा, आकाश वशिष्ठ, पवन पचभैय्या, आदित्य वशिष्ठ, सुनील चाकलान, श्याम सुंदर शर्मा, साकेश्वर वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, देव पचभैय्या, आकाश वशिष्ठ, सचिन कौशिक, कन्हैया सिखौला, राकेश विधयाकुल, सत्यम अधिकारी व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता, संजीव चौधरी, ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता,महामंत्री विक्की तनेजा, ब्रजेश शर्मा, वरूण रामचंदके, सहित सैकड़ों तीर्थ पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!