
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना आज इकतालीसवें दिन में प्रवेश कर गया है। आज उपवास पर डिम्पल निगारे व प्रवीण शर्मा रहे। आज धरना स्थल से सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम सेअमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार और भारत सरकार के सभी केंद्रीय मंत्रियों को पत्र ज्ञापन के माध्यम से माँ गंगा जी के हो रहे अपमान से अवगत कराया व निवेदन किया के माँ गंगा जी के सम्मान को वापस लाने में पुरोहितों का सहयोग करें।
संयोजक सौरभ सी खोला ने कहा के बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है के लगभग सभी देश के बड़े राज नेता वरिष्ठ अधिकारी यहाँ तक देश की सर्वोच्च न्यायपालिका के चीफ़ जस्टिस भी माँ गंगा का सम्मान करते हैं और समय समय पर अपनी श्रद्धा को माँ गंगा के प्रति दिखाते हैं तो ऐसा कौन सा संकट शहर विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री मदन कौशिक व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के सामने है के वो माँ गंगा का सम्मान वापस नहीं लौटा पा रहे हैं। आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, सुनील चाकलान, अंकुर पालीवाल, अनिल कौशिक, यज्ञदत्त चक्रपाणि, कुणाल शर्मा, प्रदीप निगारे, सेवा राम मिश्रा, आदित्य वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, कमलकान्त, अनमोल कौशिक, मनीष शर्मा, संजय वशिष्ठ, राकेश पचभैय्या, निखिल शर्मा, सुशील चाकलान, नवीन पचभैय्या, बादल वशिष्ठ आदि पुरोहित मौजूद रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।