
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना काल में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व आमजन को मास्क पहनाने के लिये कमर कस ली है। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि त्यौहारों के समय में जहां जहां मेला वह खरीदारी हो रही है वहां लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की एडवाइजरी जारी की रहे हैं। इसके साथ साथ प्रशासन इंफोर्समेंट भी लगातार कर रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आत्मनिर्भर मेले में भी हम लोगों को एडवाइजरी जारी कर रहे हैं कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जनपद में जहां भी उल्लंघन की स्थिति पाई जा रही है पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के सहयोग के लिये होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को भी लगाया गया है। दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि खुले व निश्चित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जाएगी। इसके लिए व्यापारी संगठनों से भी बातचीत हो गयी है और जो भी दुकानदार या व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।