Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

त्यौहारों में खरीदारी के समय सोशल डिस्टनसिंग व मास्क पहनाने के लिये जिला प्रशासन ने कसी कमर, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही।

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। कोरोना काल में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व आमजन को मास्क पहनाने के लिये कमर कस ली है। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि त्यौहारों के समय में जहां जहां मेला वह खरीदारी हो रही है वहां लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की एडवाइजरी जारी की रहे हैं। इसके साथ साथ प्रशासन इंफोर्समेंट भी लगातार कर रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आत्मनिर्भर मेले में भी हम लोगों को एडवाइजरी जारी कर रहे हैं कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जनपद में जहां भी उल्लंघन की स्थिति पाई जा रही है पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के सहयोग के लिये होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को भी लगाया गया है। दीपावली पर पटाखों की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि खुले व निश्चित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जाएगी। इसके लिए व्यापारी संगठनों से भी बातचीत हो गयी है और जो भी दुकानदार या व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share
error: Content is protected !!