Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

दंडी स्वामियों ने कुम्भ मेला क्षेत्र में की 50 लाख वर्ग फुट भूमि की मांग, 550 दण्डी स्वामी कुम्भ मेला क्षेत्र में लगायेंगे अपना शिविर

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद ने कुम्भ मेला क्षेत्र में दण्डी सन्यासियों के लिए शिविर हेतू 50 लाख वर्ग फुट भूमि की मांग की है।  परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रहमाश्रम, संरक्षक स्वामी महेशाश्रम तथा महामंत्री स्वामी शंकराश्रम के नेतृत्व में दण्डी स्वामियों के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से भेंट कर इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन दिया। अध्यक्ष स्वामी ब्रहमाश्रम ने बताया कि लगभग 550 दण्डी स्वामी कुम्भ मेला क्षेत्र में अपने शिविर लगायेंगे। पिछले कुम्भ की अपेक्षा इस बार कुम्भ 2021 में दण्डी सन्यासियों की संख्या अधिक है, जिसके लिए 50 लाख वर्ग फुट भूमि आवंटित की जानी आवश्यक है। परिषद ने शीघ्र ही भूमि चिहिन्त कर आवंटित किये जाने की मांग की है। ताकि समय रहते सभी दण्डी स्वामियों को शिविर हेतु स्थान दिया जा सके।

दण्डी स्वामी सन्यासी ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से भी भेंट की। परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रहमाश्रम संरक्षक स्वामी महेशश्रम तथा महामंत्री स्वामी शंकराश्रम ने कुम्भ मेले में मला प्रशाासन द्वारा मुहैया कराये जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, शिविर में पेयजल विद्युत, स्वास्थ्य, यातायात तथा अन्य सुविधाओं के सदर्भ में विचार विमर्श किया। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने आश्वासन दिया कि अखाड़ा परिषद इन सभी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए मेला प्रशासन से वार्ता करेगी।

Share
error: Content is protected !!