Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

दर्दनाक हादसा: लक्सर क्षेत्र के टांडा भागमल में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने 2 बच्चों सहित ली 3 की जान। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा भागमल गांव के पास खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा दिया। हादसे में पेशे से शिक्षक पिता कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चो को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चो को भी मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक कृष्णपाल अपने दोनों बच्चों को स्कूटी पर लेकर स्कूल जा रहे थे। टांडा भागमल गांव के पास सामने आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और घायल दोनो बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर के चिकित्सकों ने दोनों बच्चो को भी मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में रोजाना अवैध खनन हो रहा है। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर जैसे बड़े वाहन गांव से होकर गुजरते हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। कार्रवाई ना होने के कारण आज इतना बड़ा हादसा हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया जाए। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की उन्होंने कई बार गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से की मगर प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी जिस कारण आज की जघन्य घटना घटित हुई।

Share
error: Content is protected !!