
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। पुत्रवधु की संदिग्ध मौत मामले में फरार चल रही कांग्रेसी नेत्री सहित दो पर पुलिस ने ढाई हजार का ईनाम घोषित किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के वारंट भी लिए गये है। बताते चले कि 24 फरवरी कोे कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत की पुत्रवधु की संदिग्ध मौत हो गयी थी। जिसको लेकर मृतका के पिता महेंद्र गौतम पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप गौतम, निवासी मोहल्ला नील खुदाना, ज्वालापुर ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी की ऑडी कार को लेकर दहेज के लिये हत्या की गयी है।
पीडित पिता की ओर से मोहल्ला देवतान ज्वालापुर निवासी कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत पत्नी स्व. घनश्याम भगत, पति शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य, सौभाग्य भगत, कार्तिक वशिष्ठ पुत्र योगेश वशिष्ठ, शिवांगी पाराशर पत्नी अमन पाराशर व अमन पाराशर को नामजद किया था। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मृतका के पति शिवम भगत को गिरफ्रतार कर लिया था लेकिन शेष आरोपी फरार हैं, पुलिस ने कांग्रेसी नेत्री पूूनम भगत व सौभाग्य भगत पर ढाई हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। साथ ही कोर्ट से फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की वांरट लिए गये है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुत्रावधु दहेज हत्या मामले में फरार चल रही कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत व छोटे बेटे सौभाग्य भगत पर ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की के वांरट भी लिये गये है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।