
क्राइम ब्यूरो
भगवानपुर। प्रभारी थाना भगवानपुर के डाक पेड़ में 14 मई को प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय श्रीमान प्रथम ए0सी0जे0/जे0एम0 महोदय रूडकी प्रकीर्ण वाद संख्या 47 सन 2022 अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी, वादिया पीड़िता निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर डाकखाना चुडियाला, मोहनपुर जिला हरिद्वार के बाबत संजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम अम्बेहटा चांद थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 जो कि प्रार्थिया का दूर का रिश्तेदार हैं और उसका प्रार्थिया के घर पर आना जाना था, दिनांक 10 मई 2021 को संजय कुमार प्रार्थिया के घर पर आया उस समय घर पर कोई नहीं था। सभी घरवाले रिश्तेदारी में गये हुये थे। संजय घर में आकर कमरे में बैठ गया और जब प्रार्थिया संजय के पास चाय लेकर गई तो उसने कमरे का दरवाजा बन्द कर लिया और प्रार्थिया को चाकू से डरा धमकाकर कहा कि या तो आज मेरी बात मान लो नहीं तो मैं तुम्हें अभी जान से मार दूंगा, प्रार्थीया घर पर अकेली थी इसीलिये बहुत डर गई थी। तभी संजय ने प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती गलत काम किया तथा दिनांक 10 फरवरी को जब प्रार्थीया स्कूल गई हुई थी तो संजय कुमार प्रार्थीया के स्कूल पर आया और प्रार्थीया को अपने साथ चलने के लिये कहा, ना जाने पर प्रार्थीया को फिर से बदनाम करने की धमकी दी। प्रार्थीया डर के कारण संजय कुमार के साथ चली गई तो प्रार्थीया को संजय अपने रिश्तेदारी में लेकर चला गया और प्रार्थीया के साथ वहां पर भी जबरदस्ती गलत काम किया। जब प्रार्थीया घर पर नहीं पहुंची तो प्रार्थीया के घरवालों ने प्रार्थीया की तलाश की तब संजय प्रार्थीया को अगले दिन 11 फरवरी को प्रार्थीया के गांव के बाहर ही छोड़कर चला गया। 24 मार्च को संजय कुमार का फोन आया और उसने प्रार्थीया की भाभी से प्रार्थीया से बात करवाने के लिये कहा जब प्रार्थीया की भाभी ने कहा कि प्रार्थिया से क्या बात करनी है मुझे बताओ तो संजय ने प्रार्थीया की भाभी से कहा कि वह मेरी घरवाली है और प्रार्थीया ने उससे 17 जनवरी को आर्य समाज मंदिर सहारनपुर में शादी कर ली थी। मैं उससे जो चाहे बात करूं तुम प्रार्थीया से बात करवाओं प्रार्थीया की भाभी ने फोन काट दिया और प्रार्थीया की भाभी ने प्रार्थीया से पूछा कि क्या बात हुई है। मुझे बताओ। तब प्रार्थीया ने अपनी भाभी व घरवालो को सभी बाते बताई और यह भी बताया कि संजय कुमार ने प्रार्थीया को धमकी दी थी कि अगर यह बात घरवालों या किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 398/2022 धारा 376/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से सी.सी.टी.वी. फुटेज संकलित किये गये जिससे पुलिस टीम को कई महत्व पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है तथा क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किये गये। परिणाम स्वरूप 2 जून को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय पुत्र प्रताप सिंह निवासी चांद अम्बेटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 को चांद अम्बेटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार (हल्का प्रभारी दित्ती पुहाना) थाना भगवानपुर, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 देवेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर शामिल थे।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।