Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा की नव कार्यकारिणी चुनाव: कैलाश शर्मा अध्यक्ष, शंकर पाण्डेय महामंत्री तथा राजेश अवस्थी कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से हुए निर्वाचित

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा रजि. की नव कार्यकारिणी के गठन के लिए एकता भवन, भीमगोडा, हरिद्वार में आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मिथेलश सिन्हा और संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक राजेन्द्र राय ने किया। जिसमें सर्व सम्मति से कैलाश शर्मा को अध्यक्ष, शंकर पाण्डेय को महामंत्री तथा राजेश अवस्थी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नव कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संस्था के संरक्षक एवं भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा रजि., हरिद्वार एक प्राचीन संस्था है जो धर्मशालाओं के हितों के लिए संघर्ष करती आ रही है। नव कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ है यह एक स्वस्थ परम्परा है। आगामी कुम्भ मेले में देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सेवा का माध्यम बनेगी ऐसा विश्वास है।

संस्था के संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र राय ने सर्व सम्मति से निर्विघ्न सम्पन्न हुए चुनाव पर प्रशंसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि संस्था की एकजुटता और समर्पण भाव के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। हमारी संस्था में स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा रही है जिसका हमेशा निर्वहन किया जाता रहा है। उन्होंने नव कार्यकारिणी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष राजेश अवस्थी ने देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा रजि. के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें जिस विश्वास के साथ इन पदों पर दायित्व सौंपे गये हैं उनका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर संरक्षक जसवंत महाजन, राजीव अग्रवाल, श्रीराम शर्मा, विनोद सैनी, भुवनचन्द पुनेठा, रामकुमार गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, चन्दन घोष, रामायण प्रसाद शास्त्री, लालजी यादव, हरीश कुमार, यज्ञदत्त शर्मा सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!