Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देशभर के स्वतंत्रता सेनानी/उत्तराधिकारी 17 सितम्बर को करेंगे हरिद्वार भ्रमण।

मनोज सैनी
हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एक 60 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का आगमन हरिद्वार में दिनांक 17 सितंबर को हो रहा है। यह प्रतिनिधि मंडल अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ भल्ला पार्क कोतवाली के सामने हरिद्वार, सेल्फी प्वाइंट में दर्शन के बाद शाम को हर की पौड़ी पर पहुंच कर मां गंगा जी की विशेष आरती में सम्मिलित होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में 19 प्रान्तों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीरांगनाएं तथा उत्तराधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में 115 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लेखराज जी सहित 9 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा वीरांगनाएं भी शामिल हैं।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया है कि हरिद्वार में आने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं का भव्य स्वागत- सत्कार संगठन की ओर से तथा स्थानीय नागरिकों की ओर से किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के ठहरने एवं भ्रमण करने के लिए समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से प्रदान की जा रही है। श्री रघुवंशी जी ने जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से निवेदन किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कल (आज) दोपहर 2 बजे अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में पहुंचने का कष्ट करें, जहां पर संगठन की ओर से प्रतिनिधि मंडल का प्रथम स्वागत किया जाएगा। उसके बाद श्री गंगा आरती तक सभी सदस्यों को प्रतिनिधि मंडल के साथ साथ रहना है तथा उनकी मेजबानी करनी है।

Share
error: Content is protected !!