Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, गले में विरोध स्वरूप प्याज व अन्य महंगी सब्जियों की मालाएं पहन ब्लॉक स्तर पर किया प्रदर्शन

मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय प्रीतम सिंह जी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व ज्वालापुर के ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में निरंतर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। ब्लॉक हरिद्वार द्वारा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमलापांडे एवं नीलमशर्मा ने कहा आज बढ़ती हुई महंगाई के कारण रसोई खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है जिसके कारण आज यहां सभी महिलाएं मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट हुई है और अपना चूल्हा छोड़कर सड़कों पर मौजूदा सरकार का विरोध करने पर मजबूर है।

हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष रविकश्यप पीसीसी सदस्य प्रदीपअग्रवाल ने कहा की बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर भाजपा के यह सरकार सत्ता में आई थी और अब अपने वादों के विपरीत कार्य कर रही है। महंगाई का मुख्य कारण डीजल व पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि है और उस पर ही यह केंद्र सरकार सरकार 110 प्रतिशत टैक्स वसूल कर रही है यदि वह सच में जनता हितेषी है तो टैक्स कम करें ताकि राज्य सरकारों में संदेश राज्य में भी जाए और वह भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाला वेट कम करें नहीं तो इसी प्रकार कांग्रेस समस्त आम जनता को भी लेकर सड़कों पर लगातार केंद्र की और प्रदेश की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। धरने में उपस्थित पार्षद महावीर वशिष्ठ, राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट, अमन गर्ग ने कहा के राज्य सरकार हठधर्मिता पर उतारू है चाहे किसान आंदोलन हो या फिर बड़े हुए पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम हो यह सरकार कुछ बड़े उद्योगपतियों के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। इनको आम जनता से कोई सरोकार नहीं है लेकिन अब जनता के सामने इनकी असलियत आ चुकी है आने वाले 2022 व 2024 के चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगी। प्रदर्शन करने वालों में सनी मल्होत्रा, गार्गी राय, सुषमा सहगल, हरीश साहनी, शुभम जोशी, आशीष शर्मा, राजेंद्र कश्यप, मिथलेश गिल, सपना सिंह, कौशल राजपूत, एकलव्य गोस्वामी, चंचल जोशी, गणेशदत्त सूरी, प्रशांत शर्मा, अनुज गुप्ता, कन्हैया, चंचल, प्रवीण कुमार, गोविंद निषाद, अनुज चौहान, विजय कुमार, ठाकुर अनंत पांडे, राजन, संजय कश्यप, भूपेंदर, रूपा, शुभम नौटियाल, अरविंद चौहान आदि मौजूद थे।

 

दूसरी और ज्वालापुर में नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के संचालन में पुल जटवाड़ा पर प्रदर्शन करके सीतापुर तक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने गले में विरोध स्वरूप प्याज व अन्य महंगी सब्जियों की मालाएं पहन रखी थी। महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, मकबूल कुरैशी, हाजी रफी खान, सुनील कुमार सिंह, सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव, शाहनवाज कुरेशी, नईम कुरैशी, कैलाश प्रधान, बी.एस.तेजियान, संगम शर्मा, विकास सिंह श्रमिक नेता, चौ. बलजीत सिंह, पंडित नवीन शर्मा, हरजीत सिंह, विरेन्द्र भारद्वाज, जगदीश प्रशाद, महेन्द्र गुप्ता, राव फरमान,भूरा, गयूर प्रधान, राजेश चौहान, सुहैल करेशी व सभी पार्षद गण ज्वालापुर क्षेत्र के उपस्थित रहे।

 


कनखल ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के संयोजन में प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार व किसानों को एक वक्त की रोटी को मोहताज हो पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जबरन दिन प्रतिदिन बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को बदलकर गरीब जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। यदि जल्द ही इस केंद्र की मोदी सरकार का पतन नहीं हुआ तो पूरे देश में भुखमरी फैल जाएगी। कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, दिनेश वालिया, पार्षद उदयवीर चौहान, सतीश दुबे, सुंदर सिंह मनवाल, राजवीर चौहान, अनिल शर्मा, राजकुमार सैनी, अजय महाराज, जेपी सिंह, ललित वालिया, राजेन्द्र बालियान, महेंद्र परालिया, सपना सिंह, कौशल राजपूत, हरद्वारी लाल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

भेल/शिवालिक नगर में संयोजक अशोक उपाध्याय व अध्यक्ष गुलबीर सिंह के संयोजक में शिव मंदिर फेस वन से शिवालिक नगर मुख्य चौराहे तक पदयात्रा निकाली गई।इस पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व प्रदेश सचिव महेश राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के अत्याचार के कारण सिडकुल की तमाम फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं। मजदूर अपने परिवारों को लेकर सड़कों पर भूखे प्यासे पड़े हैं तथा अनेक फैक्ट्रियों ने छंटनी कर दी है। वह भी बेरोजगार भूखे प्यासे सड़को पर पड़े हैं। महंगाई के कारण दो वक्त खाना आम आदमी को नसीब नहीं हो रहा है। यदि जल्द ही इस महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। कार्यक्रम में मनीराम बागड़ी, ए.ए.खान, लक्ष्मी प्रसाद, यू.एम.सिंह, एल.एम.रावत, मोहन राणा, सत्येंद्र वर्मा, अमित तेजियान, जान मोहम्मद, बिजेंदर चौहान, श्याम सिंह, पी एल कपिल, सीपी सिंह, रंजीत पांडे के अतिरिक्त अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!