ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला आरोपी छात्रा का दोस्त है। हत्या के पीछे की वजह से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा वंशिका बंसल(19 वर्ष) सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी। गुरुवार शाम को वो अपनी दोस्त के साथ किसी काम के लिए हॉस्टल से बाहर आई थी। तभी आरोपी छात्र उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल पर जबरदस्ती बिठाने की कोशिश करने लगा, उस पर वंशिका ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचे से उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वंशिका दम तोड़ चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, वंशिका हरिद्वार की रहने वाली है। वहीं, आरोपी छात्र नाम आदित्य तोमर है, जो मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है। जो फिलहाल देहरादून से सुंदरवाला रायपुर में रहता है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। पुलिस को यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लग रहा है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।