Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देहरादून डी फार्मा कर रही हरिद्वार की छात्रा की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार, पढ़ें पूरी खबर

ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला आरोपी छात्रा का दोस्त है। हत्या के पीछे की वजह से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा वंशिका बंसल(19 वर्ष) सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी। गुरुवार शाम को वो अपनी दोस्त के साथ किसी काम के लिए हॉस्टल से बाहर आई थी। तभी आरोपी छात्र उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल पर जबरदस्ती बिठाने की कोशिश करने लगा, उस पर वंशिका ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचे से उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वंशिका दम तोड़ चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक, वंशिका हरिद्वार की रहने वाली है। वहीं, आरोपी छात्र नाम आदित्य तोमर है, जो मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है। जो फिलहाल देहरादून से सुंदरवाला रायपुर में रहता है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। पुलिस को यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का लग रहा है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!