मनोज सैनी
हरिद्वार। थाना कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा एवं होटलों में महिलाओं द्वारा अश्लील हरकते करने सम्बन्धी जनता एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा इस वर्ष कई महिलाओ को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से अन्तर्गत धारा 294 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। इसी अभियान के अन्तर्गत आज पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियान चलाकर कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के गेट नं०1 के पास से 5 अभियुक्ताओं सोनाक्षी पुत्री निर्मल निवासी ललतारौं पुल हरिदवार उम्र 19 वर्ष, काजल शर्मा पत्नि अजय शर्मा, निवासी बिरला घाट हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, सवित्रा पत्नि राजेन्द्र निवासी शान्ति कुंज हरिद्वार उम्र 40 वर्ष, मोनिका पत्नि अमित निवासी ऋषिकुल हरिदवार उम्र 26 वर्ष, तनु पत्नि मुकेश निवासी होटल गंगा धारा हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को सडक पर सरेआम आने जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने हेतु अश्लील हरकते करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 744/21 धारा 294 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्ताओ को आज मा० न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हेमलता, उ0नि0 लक्ष्मी मनोला, का0 सौरभ नौटियाल, का0 सुमित, म०का0 अनीता, कोतवाली नगर हरिद्वार प्रमुख थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।