Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम के साथ मनाया गया रामनवमी राम जन्मोत्सव का त्यौहार

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज बुधवार को राम जन्मोत्सव राम नवमी पर्व का त्यौहार शहर से लेकर देहात तक लोगों द्वारा पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। लोगों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार राम जन्मोत्सव को भव्यता एवं धूमधाम के साथ ना मना कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए राम जन्मोत्सव को सीमित रूप में मनाया। इस अवसर पर शहर के सभी राम मंदिरों को भव्य सजावट व रोशनी करते हुए उन्हें फूल मालाओं के द्वारा शानदार तरीके से सजाया गया। इस मौके पर मंदिरों में भगवान श्री राम की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा मंदिरों में प्रसाद वितरित किए गए।

राम जन्मोत्सव के पहले क्रम में ज्वालापुर के श्रीराम चौक पर श्रीराम चौक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से रामनवमी पर्व पर विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया।व्यापारियों ने भगवान श्रीराम की वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ करते हुए भगवान राम को पुष्पों की माला पहनाते हुए उनका मंगल तिलक किया तथा तत्पश्चात भव्य आरती की गई। इस मौके पर श्रीराम चौक व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष श्री रवि मल्होत्रा, महामंत्री ओमप्रकाश पाहवा आदि उपस्थित रहे। वहीं रघुनाथ सेवा समिति चौक बाजार ज्वालापुर की ओर से भी रामनवमी राम जन्मोत्सव का पर्व रघुनाथ मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर पंडित मनोज पांडे के द्वारा राम दरबार की विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया। इस शुभ अवसर पर कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना करते हुए उनको कई प्रकार के फल, मिष्ठान आदि अर्पित किए गए। इस अवसर पर रघुनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, कार्यवाहक महामंत्री अंकुर पालीवाल आदि लोग उपस्थित रहे। श्री राम सत्संग समिति मोहल्ला झाड़ान स्थित मानस मंदिर में पंडित आचार्य करुणेश मिश्र के संयोजन में रामनवमी पर्व के उपलक्ष में राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मानस मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भक्तों ने राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा पाठ में भाग लेते हुए दोपहर मध्यान्ह काल में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। उधर पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में भी राम जन्मोत्सव का पर्व राम भक्तों के द्वारा पूजा पाठ के साथ मनाया गया। नवरात्रों के आज अंतिम दिन नवमी तिथि को देवी के भक्तों ने दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा उपासना हवन करते हुए छोटी कन्याओं को भोजन करा कर अपने-अपने व्रतों का परायण किया। वहीं कुछ लोगों ने मंगलवार को अष्टमी तिथि के दिन कुमारी कन्याओं को भोजन करा उन्हें दान दक्षिणा देते हुए अपने व्रतों का परायण किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!