
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों एवं ब्राह्मणों द्वारा श्रावणी उपाकर्म का पर्व परम्परा अनुसार आज गुरुवार को गंगा के अनेक घाटों पर पूजा पाठ के साथ मनाया गया।
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आयोजित श्रावणी उपाकर्म के मौके पर आज सुबह सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों एवं ब्राह्मणों ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड कुशा घाट एवं राज घाट कनखल पर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर हिमाद्रि संकल्प के साथ गंगा स्नान एवं सूर्य उपासना करते हुए अपने-अपने यज्ञपवितो को वैदिक मंत्रोचार पूजा पाठ अनुष्ठान के साथ उनको अभिमंत्रित करते हुए उन्हे अभि सिंचित किया।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा की ओर से श्रावणी उपाकर्म की पूजा का हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर विशेष आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर आचार्य पंडित संजीव शास्त्री एवं आचार्य अमित शास्त्री आचार्य पंडित विभोर कौशिक के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक हेमाद्रि संकल्प के साथ गंगा स्नान कर भगवान सूर्य नारायण की उपासना करते हुए श्रावणी की पूजा पाठ कर अपने अपने जनेऊ को मंत्रो से अभिमंत्रित किया। श्रावणी पूजा में गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झ, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, पं यतेंद्र सिखोला, गोपाल प्रधान भूपेंद्र पटवर, उज्जवल पंडित, शैलेश खेरवाल, सुरभित शर्मा, सुधीर मिश्रा, सहित अनेक तीर्थ पुरोहित अनुष्ठान में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर कुशा घाट में पंडित हरि ओम जय वाल शास्त्री एवं पं आशीष अल्हड के नेतृत्व में आयोजित श्रावणी उपाकर्म की पूजा में अनेक तीर्थ पुरोहितों एवं ब्राह्मणों ने भाग लिया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।