Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धार्मिक सम्पत्ति हड़पने का प्रयास ,पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित एक धर्मिक सम्पत्ति को साजिश के तहत हड़पने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जिसके सम्बंध प्राचीन अवधूत मण्डल हरिद्वार निवासी एक शख्स द्वारा दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए धेखाधडी का मामला नगर कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि विपुल कुमार निवासी प्राचीन अवधूत मण्डल ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि श्रवणनाथ नगर हरिद्वार स्थित एक धर्मिक सम्पत्ति श्री स्वामी शिवराम दास ट्रस्ट शिवधम को अपराधिक षंडयत्र रच कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। श्री स्वामी शिवराम दासा ट्रस्ट के पंजीकरण वर्ष 2005 को आगामी 5 सालों के लिए नवीनीकरण किया गया था। नवीनीकरण आवेदन प्रपत्र में सलंग्न प्रबंधकारिणी व कार्यकारिणी समिति सूचि कूटरचित है। सूची में दर्शाये गये प्रकाश जी महाराज जिनका जिनका निधन वर्ष 2002 और सदस्य अनंत प्रकाश जी महाराज का निधन वर्ष 2003 में हो चुका है लेकिन नवीनीकरण आवेदन प्रपत्र में उनके नाम के हस्ताक्षर किये गये है। नवीनीकरण का समय वर्ष 2010 में पूर्ण हो चुका हैं और सभी सदस्यों का निधन भी हो चुका है। एक रोहताश कुमार नाम का व्यक्ति जिसका अवधूत मण्डल आश्रम के हनुमान मन्दिर में आना जाना था। जिसको सभी तथ्यों की जानकारी थी। जिसने साजिश के तहत उक्त सम्पत्ति को हड़पने की योजना बनायी और उसके द्वारा कूटरचित प्रपत्र तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर के जरिये प्रपत्र तैयार का उनको असली प्रपत्र के रूप में इस्तेमाल किया गया। जबकि संस्था की नियमावली के अनुसार संस्था की साधरण सभा से पारित प्रस्ताव के द्वारा ही संस्था में कोई नियुक्ति की जा सकती है। उक्त के बावजूद रोहताश कुमार पुत्र आशा राम ने 14 जनवरी 2013 का प्रारूप पत्र तैयार किया तथा उस पर जेडी मलिक महामंत्री के फर्जी हस्ताक्षर के जरिये अपने को न्यायालय में मुकदमों की पैरवी हेतु अधिकृत दर्शाया गया। जबकि जेडी मलिक का निधन 12 फरवरी 2011 को हो चुका है। रोहताश कुमार ने असली प्रपत्र के रूप में दर्शाते हुए उपनिबंधक सोसायटी रजिस्ट्रार हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर लाभ उठाने का अपराधिक कृत्य किया है। वहीं रोहताश कुमार ने स्वामी हंस प्रकाश के नाम से एक कूटरचित पख 12 मई 2012 को तैयार करते हुए उस पर स्वामी हंस प्रकाश के फर्जी हस्ताक्षर जिसमें उसने स्वयं को गैर संस्था स्वामी शिवराम दास ट्रस्ट का उपप्रबंधक होना दर्शाया है और उक्त कूटरचित प्रपत्र को असली प्रपत्र के रूप में दर्शाते हुए उपनिबंधक सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत कर लाभ उठाने का अपराधिक कृत्य किया है। रोहताश कुमार ने सम्पत्ति को हड़पने की नीयत से गुलशन राय नारंग पुत्र हीरा लाल नांरग निवासी शक्ति नगर ग्रीन रोड रोहतक हरियाणा को अपने साथ मिलाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ सम्बंधितधराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share
error: Content is protected !!