Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

धोखाधड़ी: कोेरोना काल में व्यापारी के प्लाट पर खडे कर दिये मकान, हरिद्वार का मामला

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। शहर के व्यापारी के आवासीय प्लाट को धोखाधड़ी कर षड़यत्र के तहत कूट रचित दस्तावेज तैयार कर खुर्दबुर्द करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित व्यापारी की ओर से सात लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी गयी है। बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने कोरोना काल का लाभ उठाते हुए व्यापारी के प्लाट पर दो मकान खड़े कर दिये। जिसकी जानकारी व्यापारी के द्वारा प्लाट देखरेेख के लिए पहुंचने पर हुई। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर सात लोेगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि अमित पंजवानी पुत्र स्व0 नंद किशोर पंजवानी निवासी ऋषिकुल हरिद्वार ने तहरीर देतेे हुए लिखा हैं कि उसकी मौसी श्रीमति नीलम हार्से शहदादपुरी और मौसा हार्सो के0 शहदादपुरी पुत्र केशव शहदादपुरी निवासी सिद्दहाचंल पोखरन रोेड़ ठाणेे मुम्बई ने वर्ष 2005 में एक आवासी प्लाट टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर में खरीदा था। जिस पर उस समय चारों ओर चार दिवारी करायी गयी थी। उसके मौसी-मौसा ने आवासीय प्लाट
की देखरेख के लिए उसकी माता जी श्रीमति दीपा पंजवानी के नाम पॉवर ऑफ अटर्नी कर दी थी और आवासीय प्लाट की देखरेख उनके द्वारा की जा रही थी लेकिन कोविड संक्रमण के दौरान 2-3 सालों तक वह प्लाट को देखने नहीं जा सके। जब वह अपनी माता जी के साथ 2 मई 22 को आवासीय प्लाट को देखने पहुंचे तो देखकर हैरान रह गये, उनके आवासीय प्लाट पर दो मकान खड़े नजर आये। जिनमें रहने वाले व्यक्तियों प्रदीप कुमार पुत्र रामवरन और राजकुमार से अपने प्लाट पर मकान खड़ा करने का विरोध किया तो उन्होंने बताया कि उनको यह प्लाट वर्ष 2019 में राशिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम इब्राहिमपुर रानीपुर हरिद्वार, योगेश धीमान, रियासत अली और ओमप्रकाश ने एक महिला किशोरी पत्नी बैसाखू निवासी ग्राम सरोट टिहरी गढ़वाल हाल मौ0 चन्द्रबनी पटेल नगर देहरादून से खरीदवाया है। जब उनके द्वारा मामले की खोजबीन की गयी तो पता चला कि उक्त लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए षड़यंत्र के तहत कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनके प्लाट को खुदबुर्द कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सातों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!