
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। 3 साल से युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा बाद में शादी से इंकार कर गाली गलोच कर मारपीट कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ सिड़कुल थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सिड़कुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि वह तीन सालों से फैक्ट्री में काम करती है। जिसकी पहचान मुकेश कुमार पुत्र मुरलीधरन निवासी बिजनौर यूपी हाल नवोदय नगर सिड़कुल से हुई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गयी और मुकेश उसको शादी का झांसा देकर तीन सालों से लगातार शारीरिक सम्बंध बनाता आ रहा है। जब भी उसको शादी के लिए कहा गया तो उसने उसको अश्वासन दिया कि उसकी बहन की शादी होने के बाद उससे शादी कर लेगा। लेकिन उसको पता चला कि उसकी बहन की शादी हुए दो साल हो गये है। जिसके बाद भी वह उसको झांसा देता चला आ रहा है। जब वह 05 अगस्त को मुकेश के नवोदय नगर स्थित किराये के कमरे पर पहुंची। आरोप हैं कि मुकेश ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भागा दिया। जिसके बाद से उसको फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश